Wednesday, 22 May 2013

बाप बाप होता है और बेटा बेटा

भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर दीवार थी, एक तरफ पाकिस्तानी और एक तरफ
हिंदुस्तानी .
भारत के सैनिक कम थे इसलिए एक आईडिया लगाया .
भारत का एक सैनिक दीवार पर चढा और बोला : सलीम कौन है?
सलीम : "क्या काम है?" 
भारत वाले ने सलीम को गोली मार दी ..."


थोड़ी देर बाद भारत का दूसरा सैनिक दीवार पर चड़ा और बोला : इकबाल कौन है?
इकबाल : "क्या काम है?" 
भारत वाले ने इकबाल को भी गोली मार दी ..."

अब पाकिस्तान वालो ने सोचा की हमे भी भारत वालो की तरह करना चाहिए
फिर पाकिस्तान वाला दीवार पर चढ़ा और बोल :
रमेश कौन है?
भारत वालो ने कोई जवाब
नहीं दिया ....!

थोड़ी देर बाद भारत वाला दीवार पर चढ़ा और बोला :"रमेश को किसने बुलाया ?"
पाकिस्तानी बहार आया और बोला : मैंने
बुलाया
भारत वाले ने उसको भी गोली मार दी..
हा…हा

मोरल : बाप बाप होता है और बेटा बेटा
इंडियन रॉक्स....
जय हिन्द..!

No comments:

Post a Comment